दादी मां का जुगाड़ देख घूम जाएगा सिर, माइक्रोवेब को ही बना डाला Mailbox, देखें VIDEO
Viral video : आपने देखा होगा कि कई लोग अपने घर के बाहर एक बॉक्स बनवाते हैं जिसमें पोस्टमैन या कुरियर वाले नोटिस या फिर कोई जरूरी लेटर डालते हैं. इस बॉक्स के होने से आपका लेटर सुरक्षित रहता है, ऐसा ही एक दादी मां ने जुगाड़ लगाकर अपने खराब माइक्रोवेब ओवन को दरवाजे के पास लगवा दिया और उस पर 'मेलबॉक्स' लिखवा दिया. वीडियो में गजब का जुगाड़ दिखने के कारण वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........