अरे भाई ये क्या बवाल चीज है! हुई ऑटो की उल्टी रेस, Video देखने के बाद आपका भी घूम जाएगा सिर
Viral video : आपने आज तक कई रेस देखे होंगे. कभी बाइक की रेस देखी होगी तो कभी कार की रेस देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऑटो की रेस देखी है, लेकिन क्या कभी ऑटो की उल्टी रेस देखी है, दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आता है कि एक खाली सड़क पर कुछ-कुछ दूरी पर लोग खड़े हैं. तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक गुजरती है. मगर असली नजारा इसके बाद दिखता है जब एक ऑटो रिवर्स करते हुए तेजी से आती है. ऑटो चलाने वाला शख्स ऑटो को बिना डर रिवर्स करते हुए स्पीड में उसे भगा रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...