Anant-Radhika की शादी में ओरी का जलवा, चमकीला ड्रेस पहन जश्न में लगाए चार चांद
Orry in Anant-Radhika Wedding : सेहरा सजा कर दूल्हे राजा अनंत तैयार है.आज यानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस दौरान कई सितारें शादी में शामिल हुए है. ऐसे में एक बार फिर अपने बेमिसाल अंदाज में ओरी (Orry ) भी नजर आए हैं. उन्होंने चमकीला ड्रेस पहना था. आप भी देखें ये वीडियो....