चलते ट्रक में टूटी हुई चारपाई का झुला बनाकर मजा लेते दिखा शख्स, लोग बोले- ये पाकिस्तान है भाई यहां कुछ भी हो सकता है...
Chalte truck mein jhula: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपट हो जाएंगे. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @theoverseaspakistani नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है. वीडियो में एक शख्स चलते ट्रक में चारपाई का झुला बनाकर आराम करता हुआ नजर आ रहा है. शख्स का ये वीडियो देख लोग बोले- ये पाकिस्तान है भाई या कुछ भी हो सकता है. आप भी देखें वीडियो................................................................................