तालाब में गिरा शेरनी का बच्चा, बौखलाते हुए ऐसे पानी से खींचा; वीडियो देख इमोशनल हुए इंटरनेट यूजर्स
Mother Lion saved her cub: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शेरनी अपने बच्चे के साथ तालाब के किनारे से निकल रही थी. अचानक बच्चा तालाब में गिर जाता है जिसके बाद शेरनी बौखला जाती है. फिर क्या अचानक से बच्चे को मुंह से दबाकर बाहर खींच लेती है. वीडियो देख लोग इमोशनल हो गए. आप भी देखें................................................................