सीट ना मिलने पर अंकल ने ट्रेन में निकाला ऐसा धांसू जुगाड़, यूजर्स बोले- सर, कोल्ड ड्रिंक-चिप्स लेकर पिकनिक भी मना डालो.....
Viral Video: भारतीय लोग किस हद तक जुगाड़ू हो सकते हैं ये तो इसी वीडियो से समझ आ जाएगा. भीड़-भाड़ वाली लोकल मुंबई ट्रेन में अंकल चढ़े और सीट नहीं मिली तो फिर आगे जो हुआ वो देख आप भी हिल जाएंगे. ट्रेन में अंकल पोर्टेबल टेबल लेकर चलते हैं. देखिए कैसे स्वैग पर सीट पर बैठे. यूजर्स ये नजारा देख बोले- अंकल कोल्ड ड्रिंक-चिप्स लेकर पिकनिक भी मना डालो. देखें वीडियो...................................................