वडोदरा के लोगों ने तो कमाल कर दिया, बाढ़ में गरबा खेलते नजर आए; लोग बोले- ये तो दयाबेन के रिश्तेदार निकले....
People performed garba in flood: गुजरात के वडोदरा के लोगों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि देखने वालों के होश ही उड़ गए. दरअसल, गुजरात में जबरदस्त बारिश के बाद तबाही का खतरनाक मंजर देखने को मिला. जहां एक तरफ पानी में पुलिस चौकी तक बह गई वहीं अब वडोदरा के लोगों ने बाढ़ में ही गरबा कर डाला. देखिए कैसे मजे से पानी के अंदर गरबा करते दिखाई दे रहे हैं लोग. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ये तो दयाबेन के रिश्तेदार निकले. देखें वीडियो..................................