राजस्थान के बीकानेर में लोगों ने देसी अंदाज़ गाया `Bella ciao`
मनी हाइस्ट साल 2017, 2 मई को रिलीज हुई. इस सीरीज के पहले सीजन ने ही धमाल मचा दिया था. इसका एक गाना जो आज भी लोग गुनगुनाने पर मजबूर हो जाते हैं और वो है 'Bella ciao' . हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस गाने का देसी वर्जन लोगों ने गाया. दरअसल, राजस्थान के बीकानेर में लोगों ने इसे मजेदार अंदाज में गाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग साथ में मिलकर इस गाने पर जैमिंग कर रहे हैं. देखें वीडियो...