अमेरिकन व्लॉगर ने चेन्नई के PhD फूड वेंडर को रातों-रात कर दिया फेमस, खाने की ऐसे की तारीफ सुन मुंह में पानी आ जाएगा; VIDEO
PhD student selling chicken 65 Chennai: सोशल मीडिया पर एक अमेरिकन फूड व्लॉगर ने चेन्नई के पीएचडी स्टूडेंट की शॉप को इस कदर फेमस कर दिया कि खुद वीडियो में देख लीजिए. फूड व्लॉगर ने चेन्नई के इस शख्स के चिकन 65 की इतनी तारीफ की कि वो रातों-रात वायरल हो गया. वीडियो में देखिए कितने जबरदस्त तरीके से शख्स फूड वेंडर की तारीफों के पुल बांध रहा है और एक दूसरे रेस्टोरेंट की बुराई भी कर रहा है. जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो...............................