छत्तीसगढ़ में हकीकत बन गया पंचायत-3 का कबूतर उड़ाने वाला सीन, एसपी साहब ने जैसे ही छोड़ा तो जमीन पर गिर पड़ा; देखें VIDEO
Pigeon falls down released by SP : सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो हूबहू पंचायत 3 के कबूतर उड़ाने वाले सीन की तरह है. वीडियो में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कबूतर उड़ाया जा रहा था. समारोह में विधायक और कलेक्टर द्वारा उड़ाया गया कबूतर तो उड़ गया लेकिन जैसे ही एसपी साहब कबूतर उड़ाने लगे तभी अचानक कबूतर जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर क्या वही हुआ जो पंचायत 3 के सीजन में हुआ. आप भी देख लें ये वीडियो.................