`कृपया कमोड पर बैठे रहिए, प्लेन लैंड होने वाला है`
जरा सोचिए आप फ्लाइट में हैं और अचानक आप वाशरुम में फंस जाएं तो क्या होगा. दरअसल, एक ऐसी ही घटना सामने आ रही हैं मुंबई से बैंगलुरु जा रही फ्लाइट से. कहा जा रहा है कि अचानक एक व्यक्ति अंदर ही बंद हो गया था क्योंकि टॉयलेट का लॉक खराब हो गया. उसके बाद जो हुआ वह सुन कर आप हैरान रह जाएंगे. देखें वीडियो...