दीवार के अंदर घुसकर बैठा था जहरीला King Cobra, रेस्क्यूअर निकालने पहुंचा तो जो हुआ देख उड़ जाएगी नींद
King Cobra Attack: दुनिया के खतरनाक सांपों में किंग कोबरा की गिनती होती है. इस सांप का काटा इंसान पानी भी नहीं मांगता. अब एक पुराने घर की दीवार से अजीबोगरीब आवाजें आई तो अंदर किंग कोबरा दिखा. फिर रेस्क्यूअर को बुलवाया गया. जिसके बाद काफी मशकत के बाद कोबरा को निकाला तो शख्स को देख छलांगे मारकर उछलने लगा सांप. वीडियो में देखें फिर क्या हुआ, नींद उड़ जाएगी आपकी. देखें VIDEO.........................................................................