प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, मन परेशान करे तो बस ये काम कर लेना!
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि अगर आपका मन परेशान करे तो क्या काम करना चाहिए. जीवन में अकसर इतनी कठनाईयां होती है कि हम पूरा वक्त परेशान रहते हैं. मन में बस वो परेशानी ही चलती रहती है जबतक वो परेशानी खत्म न हो जाए. ऐसे में क्या करना चाहिए जरा महाराज जी से सुनिए. देखें वीडियो............................................