ट्रक के बोनट में छिपकर यूपी से बिहार तक 98km सफर कर गया विशालकाय अजगर, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें!
गुरुत्व राजपूत Mon, 02 Dec 2024-12:42 pm,
Python in Truck Viral Video: इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसका वीडियो देख आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. दरअसल एक विशालकाय अजगर ट्रक के इंजन बोनट में छिपकर यूपी के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक करीब 98 किमी सफर कर गया. जब मजदूरों ने सामान उतारने के लिए बोनट खोला तो उनकी रूह कांप गई. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........