Madhya Pradesh: पेंच नेशनल पार्क में पेड़ पर चढ़ा दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ, देखिए वीडियो
May 10, 2024, 20:36 PM IST
Madhya Pradesh के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिये में पर्यटकों गुरुवार को सफारी के दौरान दुर्लभ काला तेंदुआ पेड़ पर नजर आया है. इसे देखकर पर्यटक काफी रोमांच से भर गए और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर लिया. बता दें यह काला तेंदुआ पेंच में बघीरा के नाम से विख्यात है. देखिए वीडियो...