रील का चक्कर भैया... जुनून ऐसा के हादसे के बाद भी नाचती रही लड़की, VIDEO देख कांप जाएगी आपकी भी रूह
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते है, कि एक लड़की बीच सड़क पर डांस करते-करते रील बना रही है. वहीं, पीछे से दो लोग अपनी बाइक लिए चले आ रहे थे. उनमें से एक बाइक पर तो एक बच्चा भी सवार था. लड़की डांस करते-करते जाकर एक बाइक से टकरा जाती है, और वह बाइक गिर जाती है. इतना होने के बावजूद भी लड़की को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लोगों को इग्नोर कर नाचने में मशगूल हो जाती है. आप भी देखें वायरल वीडियो.........