बारिश में सड़क बनी तालाब, भरे पानी में मछली पकड़ते नजर आए लोग, video देख दंग रह गए यूजर्स
viral video : सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे, वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी शहर की सड़क पर अच्छा-खासा पानी भर गया है, वहीं कुछ लोग मछली पकड़ने वाली जाल लेकर खड़े हैं और उसे पानी में फेंककर मछली पकड़ रहे हैं. हैरानी यह देखकर होती है जब जाल में मछली फंसी हुई नजर आती है. इसके बाद वो मछली को दूसरे जाल में डालते हुए नजर आता है. यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आप भी देखें......