क्रिसमस मनाने राजस्थान पहुंचा सेंटा, `म्हारो पल्लो लटके.....` गाने पर ढोल पर लगाए ठुमके; लोग बोले- सेंटा भाईसा
Santa Dance on Dhol Video: क्रिसमस डे का एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सेंटा क्रिसमस मनाने राजस्थान पहुंच गया और राजस्थान के फोक सॉन्ग 'म्हारो पल्लू लटके' पर इतना जोरदार डांस किया कि पब्लिक दीवानी हो गई. सेंटा ने ढोल की थाप पर नाचके इंटरनेट को इम्प्रेस कर दिया. सेंटा का ऐसा अंदाज देख लोग बोले- ये बन गया अब सेंटा भाईसा. देखें वीडियो......................................