साड़ी पहन अदाओं के जलवे बिखेरते हुए आई लड़की और गाजर-मूली की तरह सांप पकड़ ले गई, डेयरिंग देख गांववालों को लगा 440 वोल्ट का झटका
Woman caught snake in saree: सोशल मीडिया पर इतना खूबसूरत और दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है ना कि तारीफ में शब्द कम पड़ जाए. कैप्शन पढ़ने से पहले 3-4 बार खुद ही वीडियो देख लो भैया. वैसे बता दूं कि इस वीडियो में साड़ी पहन बाल झटकाते हुए एक लड़की आती है और गाजर-मूली की तरह सांप को पकड़कर ले जाती है. लड़की की ऐसी हीरोइन वाली अदाएं और डेयरिंग देख गांववालों को भी 440 वोल्ट का झटका लग गया. देखें वीडियो.....................