मां के ऊपर पलटा ऑटो तो सुपरमैन बनी बेटी, दौड़ कर उठा दिया रिक्शा; वीडियो देख बहादुरी को करेंगे सलाम
Karnataka girl saved her mother: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कर्नाटक के मेंगलोर का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला सड़क पार करते हुए दौड़ने लगी तो पीछे से आ रहा ऑटो बचाने के चक्कर में फिसल गया और महिला के ऊपर पलट गया. जिसके बाद ट्यूशन से आ रही बेटी ने मां को देख उल्टा पलट दिया ऑटो. देखिए लड़की की बहादुरी का ये वीडियो....................................................