बनासकांठा: `यस सर`,`प्रेजेंट सर` की जगह इस स्कूल के बच्चे बोल रहे `जय श्री राम`
22 जनवरी वो दिन है जिसका भारत में हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस दिन अयोध्या में राममंदिर का भव्य उदघाटन होगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. इस वीडियो में आप देखेंगे बच्चे अटेंडेंस के वक्त प्रेडेंट सर की जगह जय श्री राम बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें वीडियो...