Viral Video: महीने के इतने लाख कमाता है कबाड़ बेचने वाला ये शख्स, वीडियो देख लोगों की फटी रह गई आंखें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कबाड़ बेचने वाले से एक शख्स उसकी कमाई पूछता है. जिसमें वो अपनी 1 दिन की कमाई 5 हजार बताता है. यह जवाब सुनकर वीडियो बनाने वाले शख्स पूछता है '1 दिन में?' इसके जवाब में कबाड़ा बेचने वाला हां में जवाब देता है. आप भी देखिए ये ट्रेडिंग वीडियो....