बीच सड़क पर नागिन ने उगले एक के बाद एक 11 अंडे, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर
Snake spits eggs from mouth: सोशल मीडिया पर सांप का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का सिर चकरा गया. वीडियो में नागिन ने बीच सड़क पर एक के बाद एक 11 अंडे उगल दिए. जिसे देख लोगों ने कमेंट्स में तरह-तरह की बातें लिखना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- पहली बार नागिन को अंडे देते हुए देखा है. दूसरे यूजर ने लिखा- सांप कभी अंडे नहीं देता. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई उसने किसी पक्षी के अंडे खाएं हैं वो उगल रहा है. इस वीडियो पर सबने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. देखिए वीडियो.............................................................................