बम की तरह फटी सीवर पाइपलाइन, 33 फीट तक उछलकर लोगों और गाड़ियों पर गिरा मल, वायरल हो रहा चीन का चौंकाने वाला वीडियो
China Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो चीन का है जहां सीवरेज पाइपलाइन फटने से मल 33 फीट तक उछल जाता है. ये गंदगी लोगों के ऊपर और हाईवे से गुजर रही गाड़ियों पर जा गिरता है. आप भी देखिए ये चौंकाने वाला वीडियो...