शर्टलेस युवक ने अमेठी के साइन बोर्ड पर लटक कर किए बैक टू बैक पुश अप्स, रील की ऐसी सनक देख भड़क उठे लोग; VIDEO
रील की ऐसी दीवानगी...देखी नहीं कभी....जिससे ये शख्स 30 फीट ऊपर तक लगे अमेठी के साइनबोर्ड पर चढ़कर 15 सेकंड में 10 पुश अप्स कर रहा है. लड़के ने शर्टलेस होकर ये कारनामा कर रील बनाई तो देखने वाले हैरान रह गए. जान हथेली पर रखकर इस तरह का ये कारनामा देख लोग भड़क उठे. कमेंट्स में शख्स की क्लास लगा डाली. एक यूजर ने लिखा- इसको जरा डंडा पड़ने चाहिए पुलिस के. देखें वीडियो........................................................