सादगी के दीवाने हुए फैंस, बिना मेकअप... जिम के बाहर स्पॉट हुई shradda kapoor,देखें VIDEO
Viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा को जिम के बाहर स्पॉट किया गया हैं. इस दौरान श्रद्धा कपूर व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक स्किनफिट जैगिंग में देखें गई. पैपराजी ने श्रद्धा कपूर को कैप्चर भी किया है. जहां वे काफी कूल नजर आई. इसमें श्रद्धा कपूर बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. वहीं, श्रद्धा कपूर पैपराजी की भी फेवरेट हैं, वो जहां जाती हैं कैमरे उन्हें क्लिक करने को बेताब हो जाते हैं.