Dharmendra को देखकर हंसते हुए भागीं Shruti Hasan, लोगों ने लगा दी जमकर क्लास बोले- तमीज नहीं है
एक्ट्रेस श्रुति हसन (Shruti Hasan) अपनी एक्टिंग और कमाल के फिगर के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. हाल ही में वो इरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट हुईं, एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां बॉलीवुड के Heman aka धर्मेंद्र की एंट्री होते ही एक्ट्रेस वहां से भाग लेती हैं, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...