एक सनम तेरी आंख कटीली दूजे गोरे गाल तेरे..चचा का इस टैलेंट के आगे कई Singer भी फेल! वायरल video पर लोगों ने लुटाया प्यार
Viral video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी गली में कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसके पास एक ढोलक है जिसे उसने अपने पैरों पर रखा हुआ है. इसके बाद वह ढोलक बजाते हुए 'एक सनम तेरी आंख कटीली' गाना शुरू करता है. शख्स की आवाज सुनने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे यह कोई बहुत बड़ा सिंगर है और गाना गाने का काफी अनुभव है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है. आप भी देखिए ये वीडियो...