स्मार्ट बहूरानी ने मिर्ची काटने की निकाली जबरदस्त निंजा टेक्निक, किचन हैक देख लोग बोले- मस्त आइडिया है....
Woman Kitchen Hack: किचन हैक के आपने खूब वीडियो देखें होंगे. जिन्हें करने से महिलाएं खूब पैसे बचा लेती हैं. अब स्मार्ट बहूरानी ने मिर्ची काटने की जबरदस्त निंजा टेक्निक ढूंढ निकाली. बहूरानी ने लकड़ी की चम्मच को अगूंठे पर बांध फटाफट मिर्ची काट दी. इससे आपके हाथ नहीं जलेंगे. वीडियो अबतक लाखों लाइक्स बटोर चुका है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- दीदी कैंची खरीद लो. दूसरे यूजर ने लिखा- वाह मस्त आइडिया है.