लो जी! मोबाइल फोन के लिए भी मार्केट में आ गया स्मार्ट छाता, Video देख यूजर्स बोले- ये सही है गुरु
umbrella for mobile phones: आपने आज तक कई तरह के छाते देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी मोबाइल के लिए बना हुआ छाता देखा है? हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ऐसा छाता देखने को मिला है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स के पास छोटा सा छाता है जिसे वो खोलकर भी दिखाता है. इसके बाद वह उसे फोन के पीछे चिपका देता है और दिखाता है कि वह फोन पर कैसा लग रहा है. छाता काफी अनोखा है और इसलिए इसका वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें....