एक-दूजे के जानी दुश्मन बने सांप और नेवला, हुई ऐसी लड़ाई छूट जाएगी कंपकपी; वायरल हुआ वीडियो
Snake vs Mongoose Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप और नेवले के युद्ध के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए. जिसके बाद सांप की अकड़ देख नेवले ने उसका मुंह दबोल लिया और मिनटों में काम खत्म कर दिया. वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.