ट्रेन में सफर करते नजर आया जहरीला सांप, जबलपुर से मुंबई एक्सप्रेस में दिखा रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा
Snake in train: जबलपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में एक सांप सीट पर रेंगता दिखा और गर्दन उठाते हुए नजर आया. ये वीडियो देख यात्रियों की सीटी पीटी गुल हो गई. अपर बर्थ पर सांप को यूं सफर करते देख लोग हिल गए. देखें वीडियो............................