ऋषिकेश रेलवे प्लेफॉर्म पर फन उठाकर सरपट जमीन पर भागता दिखा सांप, लोग बोले- तो 10 रुपए की टिकट पर बाघ देखोगे क्या ?

आकांक्षा Sep 22, 2024, 08:36 AM IST

Snake on rishikesh railway platform: सोशल मीडिया पर ऋषिकेश के रेलवे प्लेटफॉर्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्लेटफॉर्म पर अचानक लोगों को फन उठाए सरपट जमीन पर एक खतरनाक सांप दौड़ता-भागता नजर आया. सांप को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- तो 10 रुपए की टिकट में बाघ देखोगे क्या ? देखें वीडियो............................................................................

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link