बॉर्डर ते रोज ही दिवाली हुंडी आ....जवानों ने पंजाबी में गाया ऐसा गाना, सुन इमोशनल हुए लोग; देखें VIDEO
आकांक्षा Thu, 31 Oct 2024-10:06 am,
अपने घरों और परिवार से दूर भारतीय जवान भी दिवाली मना रहे हैं. अखनूर सेक्टर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जवान पंजाबी में गाना गा रहे हैं. वीडियो में जवान 'बॉर्डर ते रोज ही दिवाली हुंडी आ.....' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने दिवाली के दिन लोगों को इमोशनल कर दिया. आप भी देखिए.................................................................