Team India Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए सज रही Special Bus, खास वीडियो हो रहा Viral
वाणी घनसेला Thu, 04 Jul 2024-1:20 pm,
आज पूरे देश में उत्साह का माहौल है. आज टीम इंडिया T20 जीत के बाद आज भारत लौट आई है, ऐसे में मुंबई में आज उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है. ऐसे में ये वीडियो सामने आया है जिसमें Victory Parade के लिए बस तैयार की गई है, देखें ये वीडियो...