वरमाला का ड्रामा, तीसरे शख्स ने मचाया हंगामा... दूल्हा-दुल्हन के बीच आकर खड़ा हुआ `अजनबी`, फिर जो हुआ..... देखें VIDEO
viral video : वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. साथ में उनके रिश्तेदार भी खड़े हैं. स्टेज पर जयमाला का रस्म निभाई जा रही है. दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने हाथों में जयमाला लिए खड़े हैं. पहले दूल्हा दुल्हन को जयमाला डालता है फिर दुल्हन की जयमाला डालने की बारी आती है, लेकिन जैसे ही दुल्हन दूल्हे के गले में वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ती है वैसे ही अचानक से तीसरे शख्स की एन्ट्री हो जाती है, फिर दुल्हन गलती से दूल्हे के बजाय उस तीसरे शख्स के गले में वरमाला डाल देती है. इतना होते ही दूल्हा और दुल्हन एकदम से चौंक जाते हैं. यह माजरा देख दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ मेहमानों के भी होश उड़ जाते हैं. देखें वीडियो....