Video: घूंघट में मरीज बनकर हॉस्पिटल पहुंचीं महिला SDM, डॉक्टर्स और स्टाफ की लगाई जमकर क्लास
Firozabad : यूपी में महिला SDM ने ऐसा कमाल किया कि काबिले तारीफे है. हॉस्पिटल के खिलाफ कई कॉल्स आए तो एसडीएम ने घूंघट ओढ़कर जायजा लिया. अस्पताल की लापरवाही के बाद SDM ने डॉक्टर्स और स्टाफ की जमकर क्लास लगाई. इतना ही नहीं अस्पताल की दवाइयां भी चेक की. फिर क्या हुआ खुद SDM के मुंह से सुनिए. देखें वीडियो.