लिटिल गर्ल ने `Tauba Tauba` गाने पर दिखाए जबरदस्त स्टेप्स, डांस में Vicky Kaushal भी हुए पीछे
छोटे बच्चे किसको पसंद नहीं होते. हाल ही में एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची बेहद खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची ने विक्की कौशल के नए गाने पर इतना बढ़िया डांस किया है कि लोग अब जमकर तारीफ कर रहे हैं, देखें ये वीडियो...