ताल से ताल मिला... AR Rahman के गाने पर अमेरिकी खिलाड़ियों ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, महिलाओं के जज्बे ने जीत लिया दिल-VIDEO
AR Rahman Taal Song: इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वर्ल्ड एक्वेटिक्स दोहा 2024 World Aquatics Doha 2024 में अमेरिकी तैराकों की टीम एआर रहमान AR Rahman के गाने "ताल" पर परफॉर्म कर रही थी, डांस देख लोग हैरान रह गए. महिला तैराकों के एक ग्रुप ने पानी के अंदर बहुत ही खूबसूरत और लचीले तरीके से डांस किया. यही वजह है, कि यह इतना वायरल है, आप भी देखें वायरल वीडियो........