20 हजार की डाउन पेमेंट कर मोपेड खरीद लाया चायवाला, मगर जश्न में खर्चे 60 हजार; फिर जो हुआ देख उड़ जाएगी नींद
इंटरनेट पर चायवाले आजकल सारी लाइमलाइट लूट रहे हैं. अब एक चायवाले ने तो गजब कर दिया. दरअसल, चायवाले ने 20 हजार की डाउन पेमेंट करके मोपेड खरीदी लेकिन उसके जश्न में 60 हजार खर्च कर डाले, बीच सड़क पर ऐसा सेलिब्रेशन किया कि पुलिस आ गई. डीजे बजाने पर पुलिसवाले ने चायवाले की मोपेड ही जब्त कर ली. देख आपको भी 440 वोल्ट का झटका लगेगा. लोग बोले- शौंक बड़ी चीज है.