खटाखट टनाटन फटाफट सफाचट...Tejashwi Yadav का भाषण हुआ वायरल, सुन हंसते रह गए Rahul Gandhi
तेजस्वी यादव का भाषण इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि माहौल है टनाटन, टनाटन, टनाटन..बीजेपी सफाचट, सफाचट. इंडिया गठबंधन को वोट मिल रहे हैं ठकाठक ठकाठक ठकाठक. मंच पर बगल में बैठे राहुल गांधी भी उनकी बातें सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो.