ऐसा मंदिर जहां साल में एक बार होते हैं अद्भुत शिवलिंग के दर्शन
देवो के देव महादेव की लीला अपरंपार है. उनके चमत्कार हजार है. ऐलसे में एक ऐसा शिव मंदिर है जहां साल में एक बार ही शिवलिंग के दर्शन आप कर सकते हैं और ये मंदिर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में स्थित है. इस मंदिर का नाम श्री हाटकेश्वर महादेव है. इस मंदिर को जादुई मंदिर भी कहा जाता है. आखिर इसकी वजह क्या है जानें इस वीडियो में...