दुल्हन ने अपनी एंट्री पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, देखकर बारातियों के भी चकराया सिर; वीडियो हुआ वायरल
डेली सोशल मीडिया पर दुल्हन के डांस के वीडियो वायरल होते है. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक दुल्हन अपनी एंट्र पर पुष्पा के गाने सामी पर दुल्हे को सरप्राइज देती हुई नजर आ रही है. ब्राइड का डांस और स्टेप्स इतने एनर्जेटिक थे कि दुल्हे के साथ-साथ बारातियों ने भी बजाई तालियां. इंटरनेट पर छाया वीडियो..........