`वाह क्या पागल बनाया`! आइसक्रीम लेने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे: VIRAL VIDEO
डेली आपके सोशल मीडिया पर कितने फनी वीडियोज आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक आदमी आइसक्रीम के लिए बड़ा ही अजीब से तरीका अपनाता है. वो बहुत ही अजीब चाल से आइसक्रीम की दुकान की तरफ जाता है और वहां जाकर पागल होने की एक्टिंग करने लगता है, जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता उतने में ही वो आइसक्रीम लेकर भाग जाता है. आप भी देखें ये वीडियो..