Viral Video: कचरे के बैग में छिपकर गेट से पार्सल उड़ा ले गया चोर, CCTV फुटेज वायरल
Viral Video: चोरी करने के भी एक से एक गजब तरीके लेकर चोर मार्केट में उतर जाते हैं. फिर क्या से क्या कर बैठते हैं देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा. अब एक घर में सामान चोरी करने के लिए शख्स ने कचरे का बैग ओढ़ लिया. फिर खुद को ढ़ककर घर के अंदर घुस गया. वीडियो देख लोगों ने एक से एक कमेंट्स कर चोर के ही मजे ले लिए.