विशाल नीम के पेड़ में अंदर से लगी आग, रात के 1 बजे आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड; देख आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
आकांक्षा Sat, 20 Jul 2024-2:35 pm,
Tree fire viral video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला सामने आया है. वीडियो अमेठी का है जिसमें एक विशालकाय पेड़ के अंदर अचानक रात के 1 बजे आग लग जाती है. जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया गया. लेकिन, फिर भी आग नहीं बुझी. दरअसल, पेड़ के बगल से बिजली की लाइन गई हुई है जिसकी वजह से ये घटना घटी. ऐसे में गांव के कम से कम आधा दर्जन मकान धाराशही हो सकते हैं. क्योंकि बिजली की सप्लाई बीचों-बीच से गई हुई है. देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो.