VIDEO: दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर्स की एक्सीडेंट में मौत, ट्रक में पीछे से टकराई कार; हुई चकनाचूर
Accident On National Highway 44 In Sonipat: सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर देर रात ट्रक में कार टकराने के बाद दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत हो गई. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखिए गाड़ी की हालत कितनी खराब है. कार एकदम चकनाचूर हो चुकी है. एक्सीडेंट होने के बाद पुलिसवाले गाड़ी में ही फंसे रह गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया. आपको बता दें कि झज्जर के बहादूरगढ़ के गांव दादनपुर से दिनेश बेनीवाल थे और जींद के गांव नरवाना से रणबीर चहल थे. दिनेश बेनीवाल दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में और रणधीर चहल आदर्श नगर के थाने में थे.