स्ट्रीट पर अंकल ने `मुकाबला` गाने पर किया बेहतरीन डांस, पब्लिक ने मूव्स देख कहा- `प्रभु देवा को दी टक्कर`; वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडियो पर एक बार फिर मचा धमाल. एक ऐसा डांस वीडियो, जिसको पब्लिक ने बेहद पसंद किया. डेली इंटरनेट पर डांस के वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही वीडियो, जिसमें स्ट्रीट पर डांस कर रहे अंकल ने अपने मूव्स से किया सबको हैरान, वहीं मौजूद लोग भी रह गए हक्के-बक्के. लोगों ने कहा ये हैं असली स्ट्रीट डांसर. अंकल बॉलीवुड सॉन्ग मुकाबला पर अपने जबरदसेत मूव्स करते दिखें.. आप भी देखें ये वीडियो...