बड़े ही जबरदस्त अंदाज में `हेलीकॉप्टर` छोले-कुलचे बेचते दिखा अंकल, आधार से लेकर भाईचारे मसालों के रखे मजेदार नाम; VIDEO
Helicopter chhole kulche: सोशल मीडिया पर एक अंकल जबरदस्त अंदाज में हेलीकॉप्टर छोले-कुलचे बेचते दिखे हैं. अब छोले कुलचे का नाम हेलीकॉप्टर क्यों रखा है वो तो खुद ही देख लीजिए. इनता ही नहीं सब्जी और मसालों के नाम भी आधार से कर भाईचारे तक रखा है. देखिए मजेदार अंकल के मजेदार छोले कुलचे का ये वीडियो..................................................