असली बाहुबली निकले ये अंकल, साइकिल चलाते हुए कंधे पर पूरा पेड़ घर उठा लाए; नजारा देख हिल जाएंगे आप
आकांक्षा Wed, 07 Aug 2024-12:06 pm,
Real life bahubali: बाहुबली फिल्म तो आपने देखी ही होगी. लेकिन, अब जी न्यूज पर देखिए रियल लाइफ बाहुबली. ये अंकल साइकिल पर पूरा पेड़ छीलकर उसका तना कंधे पर उठाकर जबरदस्त बैलेंस के साथ घर की तरफ जा रहे हैं. अंकल का ऐसा बल देख लोगों के तो पसीने ही छूट गए. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.